सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टी-20 वर्ल्ड कप का 11वां मैच अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच के साथ पाकिस्तान इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं अमेरिका ने इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कनाडा को 7 विकेट से हराया था।
पाकिस्तान ने पिछले 2 टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म किया है। 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था। वहीं 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फाइनल भी खेला। उसे फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।
USA और पाकिस्तान का मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। ये वहीं मैदान है जहां अमेरिका ने अपना पहला मैच खेला था। इस मैदान में अमेरिका और कनाडा ने मिलकर 391 रन बनाए थे।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही के मुकाबले देखे जाए तो वर्ल्ड कप में कनाडा को हराने अलावा, वर्ल्ड कप के पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में अमेरिका ने 2-1 से बांग्लादेश को हराकर सबको चौंका दिया था।
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनकी बैटिंग है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार की वजह बनी थी। अब देखना होगा कि क्या अमेरिका, पाकिस्तान को हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर कर पाएगी।
दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स
ग्रुप A, मैच-11, पाकिस्तान vs अमेरिका
6 जून, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम,डलास
टॉस- 8:30 PM, मैच स्टार्ट- 9 PM
टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान और अमेरिका
अमेरिका और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 6 जून को होने वाले मैच में इन दोनों टीम की पहली बार भिड़ंत होगी।
मैच की अहमियत- दोनों टीम ग्रुप A में है। इस ग्रुप की दो सबसे मजबूत टीम भारत और पाकिस्तान हैं। इस ग्रुप का अब तक एकमात्र मैच कनाडा और अमेरिका के बीच हुआ है। जिसमें अमेरिका ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के खिलाफ अगर अमेरिका उलटफेर करने में कामयाब रहती है। तो उसके सुपर-8 में जाने के चांस बढ़ जाएंगे।
टॉस का रोल- डलास में पहले मैच में रन की बारिश हुई थी। मैच में टॉस जीतकर चेज करने वाली टीम को फायदा होगा। डलास में वेदर 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। डलास में हवा की वजह से शुरूआती ओवर्स में गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। मैच में बारिश होने के चांस 10 प्रतिशत है।