सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टी-20 वर्ल्ड के लिए कनाडा, नेपाल और ओमान ने भी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। नेपाल ने अपनी टीम में पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को जगह नहीं दी है। कनाडा और ओमान ने पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है।

दोनों टीमों में 11 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। ओमान ने 4 और कनाडा ने 7 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

रोहित पौडेल नेपाल के कप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार क्वालिफाई करने वाली नेपाल की टीम में संदीप लामिछाने को जगह नहीं दी गई है। नेपाल ने रोहित पौडेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। टीम में आतिशी बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी भी हैं। उन्होंने हाल ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। 34 गेंदों पर टी-20 शतक ठोकने वाले कुशल मल्ला भी टीम का हिस्सा हैं।

संदीप लामिछाने पर सितंबर 2022 में रेप का केस हुआ था। निचली अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ करने के लिए कहा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में रखने के फैसले को पलट दिया। सुनवाई के दौरान लामिछाने जमानत लेकर नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते रहे।

आखिर में जनवरी 2024 में काठमांडू जिला न्यायालय ने लामिछाने को आठ साल की जेल की सजा सुनाई। उन पर 3 लाख नेपाली रुपए का जुर्माना लगाया गया और पीड़ित को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने को कहा गया।

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने तुरंत स्पिनर को किसी भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेने से बैन कर दिया। फरवरी में, लेग स्पिनर ने ऊपरी अदालत में अपील की और याचिका पर सुनवाई होने तक हिरासत से बाहर रहने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया।

नेपाल टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी।

ओमान ने वर्ल्ड कप के लिए नया कप्तान नियुक्त किया

टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार खेलने वाली ओमान टीम ने टूर्नामेंट के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। ओमान ने पाकिस्तानी मूल के आकिब इलियास को जीशान मकसूद की जगह टीम की कमान सौंपी है। हालांकि, पूर्व कप्तान जीशान मकसूद टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं टीम में चार भारतीय मूल के खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। जिसमें कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान और शोएब खान शामिल हैं।

ओमान वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 2 जून को बारबाडोस में नामीबिया के खिलाफ करेगा और उसे ग्रुप B में गत चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है।

ओमान टीम-

आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, प्रतीक अठावले, नसीम खुशी, खालिद कैल, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह।