सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को टीम के न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। वहीं टीम 25 मई को मुंबई एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुई थी।
टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी। पहले बैच के साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी और टीम स्टाफ शामिल थे। दूसरा बैच आज रवाना हो सकता है।
कोहली, हार्दिक और सैमसन देर से टीम से जुड़ेंगे
पहले बैच के साथ स्टार बैटर विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन नहीं गए हैं। कोहली ने IPL के बाद खेल से छोटा ब्रेक ले लिया है। टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी देर से टीम से जुड़ेंगे।
भारत का पहला मैच आयरलैंड से
इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व : शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान।
IPL 2024 के टॉप-26 मोमेंट्स:धोनी-कोहली गले मिले, वानखेड़े में लगे में हार्दिक के खिलाफ हूटिंग, हर्षित ने मयंक को चिढ़ाया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने तीसरा IPL खिताब अपने नाम किया। लीग के सभी 74 मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। साथ ही कई मुकाबलों में शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले।
IPL-17 के चैंपियन KKR को मिले ₹20 करोड़:विराट ने ऑरेंज कैप, हर्षल ने पर्पल कैप अपने नाम की; जानें किसे क्या मिला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया चैंपियन मिल चुका है। 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वेंकटेश अय्यर ने 11वां ओवर डाल रहे शाहबाज अहमद की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।