सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टी 20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। पांचवे मुकाबले में अफगानिस्तान और युगांडा आमने-सामने होगी। मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस इंटरनेशनल स्टेडियम पर 4 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा।

विकेटकीपर

विकेटकीपर तौर पर अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को चुन सकते हैं।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस सीजन खेले 10 टी-20 मैचों में 138.56 की इकोनॉमी रेट से 212 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं अब तक खेले 55 टी-20 मैचों में 1376 रन बनाए हैं। एक शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए हैं।

बैटर्स

बल्लेबाज के रूप में अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान और युगांडा के साइमन सेसाजी और रोजर मुकासा को चुन सकते हैं।

इब्राहिम जदरान ने इस साल खेले 10 मैचों में 113.30 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 36 टी-20 मैचों में 107.23 की स्ट्राइक रेट से 874 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

साइमन सेसाजी ने इस साल खेले 4 मैचों में 152.21 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। अब तक खेले 78 मैचों में 123.48 की स्ट्राइक रेट से 2072 रन बनाए हैं। 1 शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं।

रोजर मुकासा ने इस साल खेले 4 मैचों में 113.85 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। अब तक खेले 55 मैचों में 121.51 की स्ट्राइक रेट से 1186 रन बनाए हैं। 5 अर्धशतक जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स

ऑलराउंडर्स के तौर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई और युगांडा के दिनेश नाकरानी को चुन सकते हैं।

मोहम्मद नबी ने इस साल खेले 10 मैचों में 137.86 की इकोनॉमी रेट से 233 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमाए हैं। साथ ही 5 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 121 मैचों में 138.75 की स्ट्राइक रेट से 2109 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक जमा चुके हैं। इसके साथ ही 93 विकेट ले चुके हैं।

अजमतुल्लाह उमरजई ने इस साल खेले 10 मैचों में 106.41 की इकोनॉमी रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 13 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 36 मैचों में 113.83 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 26 विकेट ले चुके हैं।

दिनेश नाकरानी ने इस साल खेले 4 मैचों में 160.86 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं। 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। साथ ही 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं अब तक खेले 56 मैचों में 131.29 की स्ट्राइक रेट से 881 रन बनाए हैं। साथ ही 67 विकेट ले चुके हैं।