आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ रखा गया है। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा हैं। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 4 जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा।

5-5 टीमों के 4 ग्रुप बांटे जाएंगे

20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 2 सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 27 दिन के अंदर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमें हिस्सा ली थीं। इसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।

पहली बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें

टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले, 2007 से 2012 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 12 और 2014 से 2022 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं।

पिछले 2 टूर्नामेंट 16-16 टीमों के हुए थे

2021 और 2022 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमें थीं। 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर-12 स्टेज का हिस्सा बनती थीं। दोनों टूर्नामेंट में 45-45 मैच हुए थे। 2007 में शुरू हुए टूर्नामेंट में अब पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट में पहली बार 50 से ज्यादा मैच होंगे। 2007 में भारत ने पहला खिताब जीता था, 2022 में इंग्लैंड टीम पिछली बार चैपिंयन बनी थी।