सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत की स्वाधीनता के पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिभालय आर्ट् एवं वेल्फेयर सोसाइटी, भोपाल (म.प्र) के कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना प्रज्वलित करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में कलाकारों के साथ हर उम्र के नागरिकों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्था के उपाध्यक्ष विशाल हतवलने ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और बचपन से ही उनमें संस्कारों के साथ देशभक्ति और देशप्रेम की भावना प्रज्वलित की जाए तो भविष्य में वह एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। देश के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना रखते हुए कार्य भी करेंगे।