सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के गिन्नौरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक 5 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीएमएचआरसी की निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।
इस दौरान गैस पीड़ित व उनके आश्रित मरीजों को बीएमएचआरसी के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में विजिटिंग कन्सल्टेंट डॉ सारांश जैन ने मोटापे की वजह से होने वाली बीमारियों व इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया। संस्थान की डायटीशियन अलका दुबे ने मोटापे से छुटकारा पाने में आहार के महत्व के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह का खानपान रखकर मोटापे से बचा जा सकता है। शिविर में 92 मरीजों को पंजीकृत किया गया, जिनकी बीएमआई जांच कराई गई।