भोपाल । राजधानी में प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी के ऐशबाग इलाका से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार कोलकाता से जुड़ रहे हैं। इसकी जांच के लिए पुलिस आज ही कोलकाता रवाना हो रही है। संदिग्धों के पास एक वीडियो और मिला है जिसमें पेट्रोल बम बनाने की विधि है।

संदिग्धों को फंडिंग व दूसरी सहायता पहुंचा रहे दो और स्थानीय लोगों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सायबर सेल सक्रियता पूर्वक कार्य कर रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने का आग्रह नेता प्रतिपक्ष और अन्य सदस्यों से करेंगे। यदि चाहेंगे तो उनके भी टिकिट बुक कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के साथियों के साथ आज ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म देखेंगे।

नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध है कि वे भी अपने साथियों के साथ ‘सत्य का साक्षात्कार’ करें। इसी मामले में आज विधानसभा में चर्चा के दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि विपक्ष हर चीज को राजनीतिक चश्मे से ना देखे। उन्होंने कहा कि इतिहास से सबक नहीं सीखा को तो सभी की यही दुर्गति होने वाली है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद समझ में आ जाएगा कि कश्मीर में हिंदुओं पर किस कदर अत्याचार हुआ है। उन्हें अपना सबकूछ छोडकर जान बचाकर रातोरात वहां से भागने को मजबूर कर दिया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि घर-घर चलो अभियान अंतर्गत कांग्रेस पांच राज्य में घर पहुंच गई है। अब अभियान को बढ़ाकर शीघ्र ही शेष दो राज्य में भी कांग्रेस घर पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि दिग्विजयसिंह से प्रेरणा लेना चाहिए सोनिया, राहुल और प्रियंका को 2003 में चुनाव हारने के बाद न उन्होंने चुनाव लड़ा और न पद स्वीकार किया। 5 राज्यों में चुनाव हारने पर जिम्मेदारी आपने ली और इस्तीफे राज्यों के अध्यक्षों से क्यों मांगे जा रहे हैं?