सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी छोटी बेटी अलीशा सेन के 13वें जन्मदिन पर कैंडिड पिक्चर्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ अलीशा के लिए एक प्यार भरा नोट भी शेयर किया है। फोटोज में अलीशा सुष्मिता के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
सुष्मिता ने लिखा बेटी के लिए प्यार भरा नोट
सुष्मिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यार को 13वें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। अलीशा का मीनिंग है नोबेल, भगवान द्वारा प्रोटेक्टेड और भगवान का दिया हुआ गिफ्ट और सच में तुम मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं हो। मैं उसकी आंखों में, उसके विश्वास में और सबसे जरूरी उसके काम में प्यार की पवित्रता और पावर ऑफ डिविनिटी देखती हूं।”
अलीशा ने मुझे बेहतर इंसान बनाया है- सुष्मिता
सुष्मिता ने अपना प्यार जाहिर करते हुए आगे लिखा, “मैं एक बेहतर इंसान हूं, क्योंकि मैं अलीशा की मां हूं। शोना हमेशा आप हेल्दी और खुश रहो। दीदी और मैं आपसे बहुत प्यार करते हैं।” सुष्मिता दो गोद ली गई बेटियों की मां हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बेटियों के साथ छुट्टियां मनाते हुए और मस्ती करते हुए पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।”

फैंस ने किया अलीशा को बर्थडे विश
अलीशा को बर्थडे विश करते हुए एक फैन ने लिखा, “अलीशा को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। उसे अपनी लाइफ में खुशी, पावर, और सक्सेस मिले और वह बड़ी होकर बिलकुल आपके जैसी बने।” दूसरे फैन ने लिखा, “सुष्मिता आप बहुत स्ट्रॉन्ग मां हैं, लव यू।” तीसरे ने लिखा, “आपकी वाइब बहुत पॉजिटिव, स्ट्रॉन्ग और केयरिंग हैं।”

ललित मोदी संग रिलेशनशिप में सुष्मिता
सुष्मिता सेन कुछ समय से सुर्खियों में हैं और इसकी वजह ललित मोदी के साथ उनका रिलेशनशिप है। ललित मोदी ने कुछ समय पहले वेकेशन से अपनी और सुष्मिता की फोटोज शेयर कर रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को अपना ‘बेटर हाफ’ बताया था। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक भी चेंज कर सुष्मिता के साथ फोटो लगाई थी। बायो में मोदी ने लिखा- “फाइनली नई लाइफ की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ।”