आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर-होस्ट सुशांत सिंह ने क्राइम बेस्ड शो ‘सावधान इंडिया’ में बतौर होस्ट एक बार फिर से एंट्री कर ली है। बता दें, 4 साल पहले सुशांत को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए, इसी शो से बाहर कर दिया गया था। अभिनेता की मानें तो एक बार फिर से शो से जुड़ना उनके लिए ‘घर वापसी’ जैसा है।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, अभिनेता ने इस शो के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी और भी दिलचस्प बातें शेयर की। बातों-ही-बातों में उन्होंने यह भी बताया कि कई फिल्ममेकर्स उनके और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के नाम को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

स्क्रिप्ट सुनने के बाद, मेकर्स से कहता – आप शायद राजपूत की तलाश में हो, मेरे लिए नहीं

मेरे नाम को लेकर इंडस्ट्री में काफी कंफ्यूजन हुआ है। अपने कॉलेज के दौरान, मैंने सुना था कि इंद्र कुमार नाम के एक एक्टर और डायरेक्टर के बीच बहुत कंफ्यूजन होता है। मेरे इंडस्ट्री में कदम रखने के कुछ सालों बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर एक्टर एंट्री ली थी। इस बारे में मुझे बहुत देरी से पता चला। मेरे पास उनके कई प्रोजेक्ट के ऑफर आते थे।

मैं कहानी सुनता और फिर कहता कि इस किरदार के लिए मेरी उम्र सही नहीं है। जो रोल आप मुझे ऑफर कर रहे हैं वह मुझसे छोटे एक्टर के लिए होगा। आप शायद राजपूत की तलाश में हो, मेरी नहीं।

टीवी पर भी करप्शन है

देखिए, करप्शन हर जगह है, पैसे लेकर शो पास किए जाते हैं। हां, हो सकता है ये करप्शन टीवी पर ज्यादा नहीं हो क्योंकि ऑडियंस ही किंग है। आप अपना टीवी शो पास करवा सकते लेकिन यदि वह अच्छा नहीं तो जल्द ही बंद भी हो सकता है। यह बात चैनल और शो मेकर्स दोनों ही बखूबी समझते हैं। मैंने भी सेंसर बोर्ड में करप्शन की खबरें पढ़ीं। यदि ऐसा हो रहा है तो बिलकुल गलत है। क्रिएटिव फील्ड में इस तरह का करप्शन ना हो तो ही बेहतर है।

‘सावधान इंडिया’ से मुझे एक अलग पहचान मिली

इस शो के साथ मेरा सफर लंबा रहा है जिसमें मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। इस जर्नी में एक चीज जो मैंने सीखी है वह यह है कि कुछ भी परमानेंट नहीं होता। उस वक्त, शो के दौरान भी कई पॉपुलर एक्टर्स बतौर एंकर आते रहे। लोग मुझसे उनके बारे में पूछा करते थे। अब पूरी जिंदगी यह शो मेरे नाम पर तो नहीं चल सकता था ना। बहरहाल, यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है।

‘सावधान इंडिया’ से मुझे एक अलग पहचान मिली है। एक ब्रेक के बाद लौटना, मेरे लिए सुखद और बहुत ही अच्छी वाली फीलिंग है। शो में मेरे लुक की बात की जाए तो पहले भी यह बनते-बनते इत्तेफाकन बन गया था। हां, बीच-बीच में कभी फिल्मों के लिए लुक चेंज किया था। पिछले कुछ वक्त से अपनी वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त था, उसी दौरान शो का न्योता मिला। मेरा लुक काफी मेच्योर है। हमारा शो भी वक्त के साथ-साथ मेच्योर हो गया है, ऐसे में होस्ट भी मेच्योर हो जाए तो इसमें क्या बुराई है?

मेरे साथ भी एक बहुत अजीब अनुभव हुआ था

हां, एक कमजोर क्षण में कैसे कोई आपका फायदा उठा सकता है, उसका एक बहुत अजीब अनुभव मेरे साथ हुआ था। कुछ दिनों पहले, मुझे सुबह जल्दी फ्लाइट पकड़नी थी। एयरपोर्ट जाने के लिए मैंने एक टैक्सी बुक की थी लेकिन ऐन मौके पर वह कैंसल हो गई। सुबह के तकरीबन 4 बज रहे थे, मैं अपनी गाड़ी लेकर चौराहे तक टैक्सी की तलाश के लिए निकल गया।

उस वक्त मुझे एक आदमी मिला जिसने मेरी परेशानी के बारे में पूछा। उसने मुझसे कहा की वह मेरी गाड़ी से ही मुझे एयरपोर्ट छोड़ देगा और फिर गाड़ी घर पर वापस पार्क कर देगा। वह मेरे घर का एड्रेस मांगने लगा। मैंने उसके सामने हाथ जोडे़ और निकल गया। अब आप सोचिए यदि इस वक्त मेरी कोई पारिवारिक समस्या होती तो मैं अपने सोचने-समझने को शक्ति खो देता और इसी तरह के मौकों का यह क्रिमिनल फायदा उठा लेते हैं।