सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “क्या सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा होगा? बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई से क्या सच सामने आएगा? आदित्य ठाकरे का नाम याचिका में क्यों आया? देखिए पूरी रिपोर्ट!”
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट एंड हाईकोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दायर इस जनहित याचिका में शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे का नाम शामिल किया गया है।
याचिका में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की भी जांच की मांग की गई है। दिशा की मौत 8 जून 2020 को 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी, और इसके कुछ दिनों बाद 14 जून 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
सुशांत के पिता केके सिंह ने हाल ही में बयान दिया कि मौत से 3-4 दिन पहले सुशांत घर आए थे और वह बिल्कुल सामान्य लग रहे थे। उन्होंने कहा कि सच्चाई अब सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।
CBI ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया था, लेकिन फैंस और परिवार आज भी इसे संदेह की नजर से देखते हैं। क्या इस सुनवाई से केस में नया मोड़ आएगा?
सुशांत के जन्मदिन पर उनकी बहन दिव्य गौतम ने यादें साझा कीं –
💬 “भैया मैथ्स पढ़ाने में माहिर थे, क्रिकेट बहुत पसंद था, लेकिन अब उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
⚖ [अब आगे क्या?]
• क्या बॉम्बे हाईकोर्ट नए आदेश देगा?
• क्या दिशा सालियान की मौत की गुत्थी सुलझेगी?
• क्या इस केस में नया खुलासा होगा?
⏳ जुड़े रहें ITDC News के साथ, और अपडेट के लिए वीडियो को लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करें! 🔔

#सुशांतसिंहराजपूत #SSRCase #बॉम्बेहाईकोर्ट #दिशासालियान #न्याय #सीबीआईजांच #आदित्यठाकरे #संदिग्धमौत #न्यायकीमांग #कोर्टकार्यवाही