सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: अंकिता लोखंडे इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ के घर में हैं। वे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंकिता ने हाल ही में अपने एक्स और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में एक खुलासा किया। अंकिता ने बताया कि सुशांत ने अपनी फिल्म ‘PK’ और फिर ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए पूरा थिएटर बुक किया था। हालांकि, वे अच्छी तरह से जानते थे कि उनको पर्दे पर इंटीमेट सीन करते देखना अंकिता को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।

अंकिता के लिए सुशांत ने पूरा थिएटर बुक किया

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता अभिषेक से सुशांत सिंह राजपूत की बातें करती नजर आती हैं। दोनों रिलेशनशिप में पजेसिव होना कितना जरूरी है- इस विषय में चर्चा करते नजर आते हैं। अंकिता ने उस समय को याद किया जब वह सुशांत को डेट कर रही थीं। जब सुशांत की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ रिलीज हुई, तो वे चाहते थे कि फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन को अंकिता अकेले में देखें।

अंकिता ने कहा- सुशांत ने मेरे लिए पूरा हॉल बुक किया था। उस हॉल में सिर्फ मैं और सुशांत ही थे। वो जानता था कि इस तरह के सीन देखकर मैं नाराज हो जाऊंगी। मैंने वो सीन देखे। अंकिता ने सीट पर नाखून गड़ाते हुए कहा कि उस समय मेरे नाखून ऐसे थे। जब पूरी फिल्म खत्म हो गई तब मैं घर गई और बहुत रोई। हालांकि, घर आकर उसने मुझसे माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी मेरे दिमाग से वो सीन जा नहीं रहे थे।

‘PK’ में इंटीमेट सीन देखकर मुझे चक्कर आ गए थे

उन्होंने आगे कहा- फिल्म देखने के बाद जब भी मैं और सुशांत इंटीमेट होते थे, मुझे उनके वही फ्लैशबैक आते थे। मेरे माइंड में वो सींस आते थे और मैं उन्हें झटक देती थी। अपने बॉयफ्रेंड को किसी और के साथ इंटीमेट होते देखना अच्छा नहीं लगता।

जब अंकिता से पूछा गया कि क्या सुशांत ने उनसे फिल्म में किसी को-स्टार को किस करने की परमिशन ली थी? इसके जवाब में अंकिता ने हामी भरी। अंकिता ने कहा- मैं किसी के करियर के बीच में नहीं आ सकती। लेकिन हां, इस तरह के सीन देखना अलग चीज है। उन्होंने सुशांत की फिल्म ‘PK’ को भी याद किया और बताया कि फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ किए इंटीमेट सीन ने भी अंकिता को परेशान कर दिया था। वो कहती हैं- ‘PK’ में भी मुझे चक्कर आ गए थे। अंकिता ने ये भी बताया कि वे साल 2016 में फिल्म ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ के रिलीज होने तक सुशांत के साथ रिश्ते में थीं।