सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में ग्रॉइन की सफल सर्जरी हो चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में सूचना दी। सूर्या ने दूसरी बार ग्रॉइन इंजरी की सर्जरी कराई है, वह एक सप्ताह में भारत लौट सकते हैं।

सर्जरी के बाद सूर्यकुमार बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब करेंगे। जहां से उनके इस साल के IPL तक फिट होने की संभावना है।

म्युनिख में हुआ ऑपरेशन

दुनिया के नंबर-1 टी-20 बैटर सूर्यकुमार यादव की सर्जरी बुधवार को म्यूनिख के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निगरानी में हुई। उनसे पहले केएल राहुल ने भी 2022 में म्यूनिख में ही स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन करवाया था। राहुल एक महीने बाद फिट होकर खेलने लगे थे, लेकिन सूर्या को फिट होने में 2 महीने तक का समय लग सकता है।

साउथ अफ्रीका में एंकल इंजरी भी हुई थी

सूर्या पिछले महीने साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल खेलने के दौरान इंजर्ड हुए थे। उन्हें फील्डिंग के दौरान एंकल में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनकी एंकल सर्जरी हुई थी। उस सर्जरी के बाद अब उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी भी हुई। 2 सर्जरी होने के कारण ही उन्हें फिट होने में ज्यादा समय लगेगा।

IPL तक फिट हो जाएंगे, वर्ल्ड कप भी खेलेंगे

क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, BCCI सूत्रों ने बताया कि सूर्यकुमार यादव इस साल के IPL तक फिट हो जाएंगे। टूर्नामेंट के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावनाएं हैं। IPL के ठीक बाद एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू होगा। सूर्या इसके लिए भी फिट हो जाएंगे।

वर्ल्ड कप को देखते हुए ही NCA ने करवाई सर्जरी

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) भारत में क्रिकेटर्स की फिटनेस और ट्रेनिंग का ध्यान रखती है। NCA ने ही जनवरी में सूर्या की सर्जरी करवाने पर जोर दिया था, ताकि वह वर्ल्ड कप से पहले तक पूरी तरह फिट हो सकें। वह जर्मनी जाने से पहले NCA में ही रिहैब कर रहे थे।

NCA के ही गाइडेंस में पिछले साल जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी सर्जरी हुई थी। तीनों ही खिलाड़ी कुछ महीने तक क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन वनडे वर्ल्ड तक पूरी तरह फिट हो गए। भारत वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा और रनर-अप रहा।