आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 टी-20 की सीरीज में भी 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेला गया। यहां टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग-11 ही भूल गए।

जितेश शर्मा की बॉल पर क्रिस ग्रीन ने कैच छोड़ा, लेकिन बॉल सीधे अंपायर से जा लगी। रिंकू सिंह ने 100 मीटर लंबा सिक्स लगाया। रवि बिश्नोई को पहली बॉल पर विकेट मिला, वहीं बेन मैक्डरमॉट 3 बार DRS में नॉटआउट रहे। तो चलिए जानते हैं चौथे टी-20 के टॉप मोमेंट्स…

  1. टॉस के समय प्लेइंग-11 भूले कप्तान सूर्यकुमार

रायपुर में शाम 6:30 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी-20 का टॉस हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और उनके कप्तान मैथ्यू वेड ने टीम के 5 बदलाव के बारे में बताया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब कॉमेंटेटर ने टीम के बारे में पूछा तो वह खिलाड़ी का नाम भूल गए।

सूर्या ने कहा, ‘टीम में 4 बदलाव हैं, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर हैं। आखिरी बदलाव याद नहीं।’ टीम में चौथा बदलाव विकेटकीपर जितेश शर्मा के रूप में हुआ था, उन्होंने ईशान किशन की जगह ली।

  1. ग्रीन ने कैच छोड़ा, अंपायर को बॉल लगी

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले क्रिस ग्रीन ने 15वें ओवर में आसान कैच छोड़ दिया। ग्रीन ने ओवर की तीसरी बॉल फुल टॉस फेंकी, जितेश शर्मा ने सामने की ओर ही तेज शॉट खेल दिया। बॉल सीधे ग्रीन के हाथ से टकराई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। ग्रीन के हाथ से टकराने के बाद बॉल नॉन-स्ट्राइकर एंड के अंपायर से भी जा लगी। अंपायर अपने बचाव में ऐसे जैसा लगा कि वह फील्डिंग कर रहे हों। राहत की बात यह रही कि ग्रीन के हाथ से लगने के बाद गेंद की स्पीड कम हो गई थी और अंपायर को ज्यादा चोट नहीं आई।

जीवनदान के वक्त जितेश महज 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 35 रन की पारी खेली और टीम को 165 रन के पार पहुंचाया।

  1. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले ओवर में रिव्यू गंवाया

मैच का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज आरोन हार्डी ने फेंका। उन्होंने ओवर की शुरुआती 5 गेंदें यशस्वी जायसवाल के सामने डॉट कराईं। छठी गेंद भी यशस्वी के पैड्स पर लगी और ओवर मेडन हो गया। यहां ऑस्ट्रेलिया ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला सुना दिया।

कंगारू कप्तान मैथ्यू वेड ने रिव्यू लिया, रीप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर टप्पा खा रही थी। इसलिए बैटर को LBW करार नहीं दिया जा सकता। यशस्वी नॉटआउट रहे और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में अपना रिव्यू गंवा दिया।

  1. रिंकू ने लगाया 100 मीटर का सिक्स

टीम इंडिया के लिए नए फिनिशर बनकर उभर रहे लेफ्ट हैंड बैटर रिंकू सिंह ने 100 मीटर लंबा सिक्स लगाया। 13वें ओवर की आखिरी बॉल बेन ड्वारशस ने गुड लेंथ पर फेंकी, रिंकू आगे निकलकर आए और मिड-विकेट पर सिक्स लगा दिया। गेंद से बैट का कनेक्शन इतना प्यारा था कि बॉल 100 मीटर दूर दर्शकों के पास चली गई।

रिंकू का 100 मीटर लंबा सिक्स इस सीरीज का सबसे लंबा सिक्स रहा। उन्होंने ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने दूसरे टी-20 में 95 मीटर का सिक्स लगाया था। रिंकू ने चौथे टी-20 में रिवर्स स्वीप से 88 मीटर लंबा सिक्स भी जड़ा।