सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी सूर्या और ज्योतिका को लेकर पिछले कुछ वक्त से एक खबर सामने आ रही थी कि ये कपल अलग होने वाला है। हालांकि अब इस खबर पर ज्योतिका ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि वे अपने पति सूर्या से डिवोर्स नहीं ले रहीं बल्कि काम के सिलसिले में मुंबई में शिफ्ट हुई हैं। ज्योतिका जल्द ही अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।
ज्योतिका ने अलग होने की अफवाहों पर ताला लगाया
ज्योतिका ने हाल ही में साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथल’ में काम किया था। ज्योतिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब वो ब्रेक खत्म करके वापस फिल्म इंडस्ट्री में आ रही हैं। ऐसे में उन्हें अलग-अलग भाषाओं के कई ऑफर मिल रहे हैं।
अपने काम और बच्चों की पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाने के लिए ज्योतिका ने मुंबई में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इस तरह वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दे पायेंगी और अपने करियर को भी जारी रख सकेंगीं। जैसे ही काम खत्म हो जाएगा, वो वापस चेन्नई लौट जाएंगी।
ज्योतिका ने पति सूर्या की तारीफ की
ज्योतिका ने कुछ समय पहले अपने पति सूर्या के बारे में भी बात की थी। उन्होंने सूर्या को बड़े दृष्टिकोण वाला व्यक्ति बताया। ज्योतिका ने कहा- सूर्या एक बहुत ही सपोर्टिंग हसबैंड हैं। वे चाहते हैं कि मैं खुश रहूं। वे हमेशा हमारे बच्चों के करियर को प्राथमिकता देते हैं और उनकी भलाई के बारे में ही सोचते हैं।
ज्योतिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स
ज्योतिका ने पिछले साल फिल्म ‘कैथल’ से मलयालम इंडस्ट्री में अपना कमबैक किया। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। ‘शैतान’ के अलावा ज्योतिका ‘श्री’ और ‘डब्बा कार्टेल’ जैसे हिंदी प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। जहां ‘श्री’ फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव होंगे। वहीं ‘डब्बा कार्टेल’ वेब सीरीज में ज्योतिका, शबाना आजमी और गजराज राव नजर आएंगे।
सूर्या- ज्योतिका ने 7 फिल्मों में साथ काम किया
ज्योतिका ने साउथ स्टार सूर्या से साल 2006 में शादी कर ली। शादी के पहले दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। ज्योतिका और सूर्या ने साथ में 7 फिल्में भी की हुई हैं। शादी के बाद साल 2007 में ज्योतिका ने बेटी दीया और फिर साल 2010 में बेटे देव को जन्म दिया। साउथ सिनेमा के फैंस के बीच दोनों की जोड़ी भी काफी पॉपुलर है।