भोपाल । प्रदेश में बीते ‎दिनों हुई ओलावृष्टि से रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है ‎जिसका आकलन करने के लिए सर्वे का कार्य जारी है। सर्वे का कार्य अगले सप्ताह तक यह पूरा होने की उम्मीद है । राजस्व विभाग को सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रविधान अनुसार प्रभावित किसानों के खातों में सहायता राशि जमा कराई जाएगी। आपदा राहत कोष से तात्कालिक सहायता राशि बांटी जाएगी।

प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में पारदर्शिता के लिए पंचनामा बनाकर किसान को देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है।

इसका आकलन करने के बाद राजस्व परिपत्र पुस्तक के प्रविधान के अनुसार किसानों को सहायता राशि सीधे बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्य जिलों से सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के तत्काल बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है और बजट की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल नए मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र वितरित करेंगे। साथ ही कालेज स्तर पर आयोजित हुई मतदान की अनिवार्यता विषय पर निबंध प्रतियोगितता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में तय किया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राज्यपाल कार्यक्रम में मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे।