कोरबा जिले के पाली, दीपका, कुसमुंडा एवं बांकीमोंगरा, हरदीबाजार समेत कोयलांचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के शातिर निगरानी बदमाश लालसिंह कंवर की लाश उसके घर में मिली पुलिस ने बताया की उसके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला हैं
पाली पुलिस ने मृतक के पिता द्वारा सूचना दिए जाने पर शव को पंचनामा के उपरांत मर्ग क्रमांक 77-21 कायम कर उसे पीएम के लिए टावर मोहल्ला पाली स्थित घर के बाथरूम में बने फांसी के फंदे से उतरवाकर उसके शव को सी एच सी के चीरघर भिजवा दिया। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा डीजल चोरी के संगीन मामले विचाराधीन है। दो माह पूर्व ही वह छूटकर आया, इधर दो दिन पूर्व उसका छोटा भाई डीजल चोरी में जेल भेजा गया। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी एवं उसका मासूम पुत्र इस घटना के बाद से घर में ही बदहवाश पड़े हुए हैं।