भोपाल। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के दृष्टिगत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत किये जाने वाले निर्माण कार्यों एवं सर्वेक्षण के लिये निर्धारित बिन्दुओं के अनुरूप की जाने वाली कार्यवाही का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान 3 पंचायत सचिव और एक रोजगार सहायक को निलंबित करने का प्रस्ताव सीईओ जिला पंचायत को भेजा गया है।

जिला समन्वयक एसबीएम संतोष झारिया द्वारा जनपद पंचायत, बैरसिया की ग्राम पंचायत, सूरजपुरा, सिन्धोडा एवं सुनगा में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य यथा लीज पीट, सोकपीट, नाडेप आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दृष्टिगत हुआ कि ग्राम पंचायत द्वारा योजनान्तर्गत कार्यों में वांछित प्रगति नही लाई जा रही है, इसके साथ ही ग्रामों में साफ-सफाई में भी उदासीनता दृष्टिगत हुई।

इस अनियमितता पर ग्राम पंचायत, सूरजपुरा, सिन्धोडा एवं सुनगा के सचिव को निलंबित करने तथा संबंधित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को बर्खास्त करने का प्रस्तावित किया गया है।