आईटीडीसी न्यूज़ आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस, इंदौर/भोपाल: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के अधिकृत डीलर सुरजीत हुंडई पर नये फीचर्स के साथ औरा एवं न्यूग्रांड आई10 निओस को लांच किया गया है। हुंडई हमेशा अपने ग्राहको की जरूरतों को ध्यान में रखकर नये टेक्नोलाजी के साथ अपने प्रोडक्ट लेकर आती है लांच हुई औरा एवं न्यूग्रांड आई10 निओस में भी यह बदलाव देखने को मिल रहा है जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है औरा एवं न्यूग्रांड आई10 निओस में एप्पल कार प्ले, स्मार्ट फोन कनेटीविटी,स्पोरटी स्टाईलिश 8 इंची डिस्पले के साथ आटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल व क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। साथ ही सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुये 6 एयर बैग, रियर कैमरे को सम्मिलित किया गया है. इस सेगमेंट में यह कार सबसे अधिक सुरक्षित व मजबूत मानी जा रही है. यह कार 1200 सी सी मेन्युअल इंजन के साथ आटोमेटिक मेन्युअल ट्रांसमीशन में भी उपलब्ध है जो 83 पीएस के साथ पावर जेनेरेट करता है। ये दोनों का सीएनजी माडल में भी उपलब्ध हैं जो 28 कि.मी. प्रति किलोग्राम का माईलेज देती है। औरा की शुरूआती कीमत 6,29,600 रूपये व न्यूग्रांड आई10 निओस की कीमत 5,68,500 रूपये है।
सुरजीत हुंडई आटो मोबाईल क्षेत्र में मध्य भारत का जाना-पहचाना नाम है जिन के विभिन्न शहरों में पैसेंजर कार और टू-व्हीलर वाहन कंपनियों के अधिकृत शोरूम है सुरजीत हुंडई अपने ग्राहकों की संतुष्टि और भरोसे का दूसरा नाम है इस वजह से सुरजीत ग्रुपको कई बार ग्राहक संतुष्टि अवार्ड से नवाजा गया है। औरा एवं न्यूग्रांड आई10 निओस को सुरजीत हुंडई के इंदौर शोरूम में हुंडई के ग्रुपहैड रूपेश कपूर, आर एस एम राजेश पांडे एवं एचओडी आर एस ओ हिमांषु सिंघल, रमेश नैनवानी एवं सागर नैनवानी एवं गणमान्य नागरिक व ग्राहकों की उपस्थिति में लांच किया गया।