सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की हालिया रिलीज फिल्म ‘रेट्रो’ (Retro) ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। करथिक सुब्बराज के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक एक्शन-ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रही है। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है—‘रेट्रो’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।
जो दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रेट्रो’ 5 जून 2025 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, स्ट्रीमिंग डेट को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।
फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स से मिक्सड रिव्यूज़ मिले थे। बावजूद इसके, सूर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म के यूनिक रेट्रो फ्लेवर के चलते दर्शकों ने इसे काफी सराहा।
‘रेट्रो’ की ओटीटी रिलीज से यह साफ है कि फिल्म अब डिजिटल दर्शकों के बीच भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। सूर्या की परफॉर्मेंस, स्टोरीलाइन और म्यूजिक ने पहले ही सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीता था, और अब बारी है घर बैठे उसका आनंद लेने की।
#सूर्या #रेट्रो #ओटीटी #नेटफ्लिक्स #तमिलफिल्म #सिनेमा #बॉक्सऑफिस #फिल्मरिलीज #एक्शनड्रामा #मोस्टअवेटेडफिल्म