मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक अब अपनी अगली वेब सीरिज ‘होम शांति’में नजर आएंगी!इस सीरिज में सुप्रिया पाठक एक रिटायर्ड प्रिंसिपल की भूमिका में नजर आएंगी।इस सीरिज का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया है।इस सीरिज में उनकी सहज एक्टिंग को देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
अपने एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने ‘होम शांति’ वेब सीरिज के बारे में भी बात करते हुए कहा कि यह एक नॉर्मल मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जो अपने रिश्तों में या घर में प्रॉब्लम का सामना करते रहता है।
पति-पत्नी में रोज किसी ना किसी बात पर झगड़े होते हैं।यह काफी कनेक्टिंग विषय है।साथ ही उन्होंने अपने घर खरीदने की यादों को शेयर किया।उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई में वो और पंकज कपूर भी अपना ड्रीम होम खरीदना चाहते थे और आखिरकार उन्हें एक ऐसा घर मिला जिसे खरीदने में वो समर्थ थे.
सुप्रिया पाठक ने कहा, ‘मुझे याद है जब मैं और पंकज जी घर खरीदना चाहते थे जो हमेशा हमें थोड़े पैसे कम पड़ जाते थे।यह एक संघर्ष था जो कई सालों तक चला।मेरे ससुर हमेशा कहते थे कि हमें किराए के घर में ना रहकर अपने घर की होम लोन के लिए इंस्टालमेंट चुकानी चाहिए।जब हमने घर के लिए लोन लिया तो जो पैसे हम किराए में देते थे वो हम लोन के लिए इंस्टालमेंट में देने लगे। घर आपकी एक महत्वपूर्ण पहचान बन जाता है।
अगर हमें ये आसानी से मिल जाता है तो इसका महत्व हमें समझ नहीं आता.’ सुप्रिया पाठक ने ये भी कहा कि हम सिर्फ ऐसे घर पर फोकस करते थे जो हमें पसंद आ जाए।मैं और पंकज जी हमेशा एक ही चीज में विश्वास करते थे कि जब हम घर में घुसें तो घर जैसा एहसास होना चाहिए।घर वही है जहां शांति है।अभी हम जहां रहते हैं वो लगभग हमारे ड्रीम होम जैसा ही है।मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मुंबई में मेरा खुद का घर है.सुप्रिया पाठक से जब पूछा गया कि अब नीना गुप्ता और गजराज राव की तरह वो भी मिडिल एज कपल में शुमार हैं और क्या उन्हें लगता है कि ओटीटी की वजह से हर उम्र के एक्टर्स को अवसर मिल रहा है।