सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जोबर्ग सुपरकिंग्स ने SA20 के दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। टीम ने एलिमिनेटर मे पार्ल रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। वांडरर्स स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल्स 18.5 ओवर में 138 रन ही बना सकी। सुपरकिंग्स ने 13.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

डेब्यू मैच खेल रहे राइट आर्म पेसर सैम कुक ने 4 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। क्वालिफायर-2 आज भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा। जोबर्ग का सामना क्वालिफायर-1 हारने वाली डरबन सुपरजायंट्स से होगा।

रॉयल्स ने 43 रन पर गंवाए 4 विकेट

वांडरर्स स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 43 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। जेसन रॉय 24, जोस बटलर 10 और वायन ल्यूब 4 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल वान बुरेन तो खाता भी नहीं खोल सके।

मिलर ने 100 रन के पार पहुंचाया

डैन विलास ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 21 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। उनके साथ कप्तान डेविड मिलर टिके हुए थे, उन्होंने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

मिलर के सामने एंडिले फेलुक्वायो 8, कोडी युसुफ 11, ओबेड मैकॉय 4 और तबरेज शम्सी 1 ही रन बना सके। योर्न फोर्च्यून खाता भी नहीं खोल सके। मिलर भी 47 रन बनाकर आउट हुए और टीम 18.5 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई।

सैम कुक को 4 विकेट

जोबर्ग से डेब्यू मैच खेल रहे सैम कुक ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर को 3 सफलताएं मिलीं। स्पिनर्स में इमरान ताहिर को 2 और मोईन अली को एक विकेट मिला। 44 साल के ताहिर ने 1996 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था, वह अब तक टी-20 क्रिकेट में एक्टिव हैं।

जोबर्ग की तेज शुरुआत

139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपरकिंग्स की शुरुआत तेज रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और लीस डु प्लॉय ने 10वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। 11वें ओवर में डु प्लॉय 68 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा।

पहले झटके के बाद डु प्लेसिस ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ टीम को 14वें ओवर में जीत दिला दी। टीम ने 13.2 ओवर में 139 रन बना लिए। डु प्लेसिस 55 और हेंड्रिक्स 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

आज क्वालिफायर-2, शनिवार को फाइनल

बुधवार को क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने डरबन सुपरजायंट्स को 51 रन से हराया था। अब एलिमिनेटर में जोबर्ग को जीत मिली, इसलिए क्वालिफायर-2 में टीम का सामना सुपरजायंट्स से होगा। मुकाबला आज खेला जाएगा।

क्वालिफायर-2 की विजेता टीम का सामना 10 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में सनराइजर्स से होगा। सनराइजर्स सीजन-1 की भी चैंपियन है, टीम ने लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह बनाई है।