सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ईशा देओल लंबे वक्त तक अपनी सौतेली मां प्रकाश कौर से नहीं मिली थीं। ना ही वे उनके घर गई थीं। दोनों की पहली मुलाकात सनी देओल की वजह से मुमकिन हो पाई थी। इस बात का खुलासा ईशा ने हेमा मालिनी की ऑटोबॉयोग्राफी में किया था।

हेमा मालिनी की ऑटोबॉयोग्राफी, ‘द ड्रीम गर्ल’ में ईशा देओल ने खुलासा किया था कि सनी देओल की मदद से वे पहली बार धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिल पाई थीं। दरअसल, ईशा और उनकी बहन अहाना, चाचा अजित देओल के बेहद करीब थीं। 2015 में अजित बहुत बीमार हो गए थे। उनका इलाज धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर पर चल रहा था।

बीमार चाचा से ईशा और अहाना मिलना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले वे प्रकाश कौर के घर पर नहीं गई थीं। तब उन्होंने बड़े भाई सनी देओल को कॉल किया था और घर पर आकर चाचा से मिलने की गुजारिश की थी। ईशा ने कहा था- मैं अपने चाचा से मिलना चाहती थीं। वे मुझसे और अहाना से बहुत प्यार करते थे।

हमारे पास उनके घर जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था, क्योंकि वे अस्पताल में भी नहीं बल्कि घर पर थे। ऐसे में मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने चाचा से मिलने की पूरी व्यवस्था की।

यह पहला मौका था जब ईशा की मुलाकात प्रकाश कौर से हुई थी। घर पहुंचते ही ईशा ने सौतेली मां के पैर छुए थे। फिर प्रकाश कौर उन्हें आशीर्वाद देकर दूसरे काम के लिए चली गई थीं।

1954 में धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटे सनी और बॉबी देओल और 2 बेटियां विजेता और अजीता हैं। पहली पत्नी को बिना तलाक दिए उन्होंने 1980 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की थी। ये शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म भी अपना लिया था। इस शादी से उन्हें 2 बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

बता दें, धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों के साथ अलग-अलग घर में रहते हैं।