सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्मों में अपना डेब्यू कर अपनी परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने हाल ही में कपिल शर्मा के चैट शो में बतौर गेस्ट शिरकत की थी।

शो के होस्ट कपिल ने उनसे इंटीमेट पर सवाल पूछा तो उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। कपिल ने सनी से पूछा कि वह अपने पिता धर्मेंद्र और बेटे करण के सामने इंटीमेट सीन शूट करने में कितने कंफर्टेबल हैं?

इसपर सनी ने खुलासा किया कि जब वह जूही चावला के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो करण तब छोटे थे। गाने के एक सीक्वेंस के एक सीन के लिए मैने एक्ट्रेस को गले लगाया ।

यह देख करण ने जोर-जोर से रोने लगे। करण की नेक्स्ट फिल्म, ‘वेले’ देवेन मुंजाल डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में मौनी रॉय का एक स्पेशल कैमियो में हैं। यह 2019 की तेलुगु फिल्म ‘ब्रोचेवरेवरुरा’ का हिंदी एडॉप्शन है। यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।