आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं। ये देख लोगों का कहना है कि वह नशे में होने की वजह से इस तरह से चल रहे हैं। इसके अलावा भी कई यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग या कुछ और..जानिए पूरा सच क्या है।
सनी देओल ने एक्स पर बताया सच
सनी देओल ने वायरल हो रही वीडियो का सच सामना ला दिया है। उन्होंने एक्स पर फिल्म की शूटिंग की वीडियो शेयर करते हुए लिखा-अफवाहों का ‘सफर’ बस यही तक था।
क्या है पूरा मामला
सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग कर रहे थे। किसी ने उनकी एक वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो अब हर जगह वायरल हो रहा है। अब ये वीडियो हर जगह वायरल किया जा रहा है। लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो में सनी देओल लड़खड़ाते हुए रोड पर चल रहे हैं। इसके बाद वो एक ऑटो वाले के पास जाते हैं। ऑटो वाला उनकी मदद करता है। उनकी ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सनी पाजी ने ज्यादा शराब पी ली है। तो वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि ये डीपफेक वीडियो है। जबकि एक यूजर ने यह बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वायरल हो रही वीडियो का सच यही है कि वो अपनी फिल्म ‘सफर’ के लिए शूट कर रहे थे।
शराब का सेवन नहीं करते हैं सनी देओल
सनी ने कई बार अपने इंटरव्यू में ये बात बताई है कि वह शराब का सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग शराब पीने के इतने शौकीन कैसे हो सकते हैं। सनी देओल अपने जीवन में बहुत अनुशासित हैं, वह सुबह 5 बजे उठ जाते हैं। सनी किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करते हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘गदर-2’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।