आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल 66 साल के हो गए हैं। सनी फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल यानी चार दशक गुजार चुके हैं। 1983 में उनकी फिल्म ‘बेताब’ रिलीज हुई थी और 2023 में उन्हें गदर-2 के जरिए ऐतिहासिक सफलता मिली है। यही वजह है कि इंडस्ट्री उन पर काफी सालों बाद फिर से दांव खेलने को तैयार है।
‘गदर 2’ के बाद सनी की तीन फिल्में रिलीज होंगी जिनमें फिल्म ‘जन्मस्थान’, ‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’, ‘अपने 2’ शामिल हैं। ‘गदर 2’ के लिए जहां सनी ने 15 करोड़ चार्ज किए थे। वहीं, ‘बॉर्डर 2’ के लिए उन्हें 50 करोड़ की फीस मिलने की खबरें हैं। इतना ही नहीं, सनी प्रोड्यूसर्स के साथ प्रॉफिट शेयरिंग भी करेंगे।
सनी 90 के दशक के सबसे पॉपुलर हीरो रहे हैं। 100 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनकी बदौलत उन्होंने 130 करोड़ की संपत्ति बनाई है।
वैसे, मजेदार बात ये है कि सनी जानते हैं कि वह बेहद बुरे डांसर हैं। यही वजह है कि जब उन्हें एक गाने पर डांस करना था तो पूरा सेट खाली करवा दिया गया था, ताकि उनका डांस देखकर कोई उनका मजाक न उड़ाए।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स और किस्सों पर…
धर्मेंद्र ने भेज दिया इंग्लैंड
सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर हुआ था। पहले उनका नाम अजय सिंह देओल था, लेकिन फिर सब प्यार से सनी बुलाने लगे। सनी बचपन में काफी शर्मीले थे। उन्हें ज्यादा किसी से बातचीत करना पसंद नहीं था।
टीनएज में सनी भी अपने पिता की तरह एक्टर बनना चाहते थे इसलिए धर्मेंद्र ने उन्हें फिल्ममेकिंग की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया। बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद सनी वापस इंडिया आ गए। यहां धर्मेंद्र ने उन्हें 1983 में फिल्म बेताब से लॉन्च किया जिसके डायरेक्टर राहुल रवैल थे।
फिल्म में सनी की एक्टिंग को खूब सराहना मिलीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया।
14 साल की उम्र में हो गई थी सगाई
14 साल की उम्र में ही सनी की सगाई पूजा से हो गई थी। जब ये बात पूजा के पापा को पता चली कि सनी फिल्मों में काम कर रहे हैं तो उन्हें लगा कि सनी उनकी बेटी पूजा को छोड़ देंगे। वो धर्मेंद्र पर सनी की शादी पूजा के साथ करने का दबाव भी बनाते रहे।
धर्मेंद्र उन्हें कहते रहे कि वो फिल्म बेताब की रिलीज तक रुक जाएं, उसके बाद दोनों की शादी करा देगें, लेकिन पूजा के पापा इस बात के लिए नहीं माने।
इसके बाद उनकी ये बात धर्मेंद्र को माननी ही पड़ी। हालांकि, धर्मेंद्र का मानना था कि ये शादी सीक्रेट तरीके से होनी चाहिए वरना सनी के करियर पर इसका बुरा असर पड़ेगा। पूजा के पापा की जिद और धर्मेंद्र की सलाह पर सनी-पूजा की सीक्रेट शादी इंग्लैंड में हुई।
फिल्म बेताब की रिलीज के बाद दोस्तों और परिवार के करीबियों की मौजूदगी में दोनों की शादी दोबारा भी हुई थी। पूजा से शादी के बाद सनी दो बेटों करण और राजबीर के पिता बने।
अमृता सिंह और डिंपल से जुड़ा था नाम
जब बेताब के सेट पर अमृता की सनी से मुलाकात हुई तो सनी ने उन्हें नहीं बताया कि वो शादीशुदा हैं। साथ काम करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। कुछ समय बाद जब अखबारों में सनी की शादी की खबर छपीं तो भी उन्होंने इसे महज अफवाह बताया।
जैसे ही सनी की मां प्रकाश कौर को पता चला कि वो अमृता को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने ऐतराज जताया। बाद में जब कन्फर्म हो गया कि सनी वाकई शादीशुदा हैं तो अमृता बुरी तरह टूट गईं, लेकिन उन्होंने सनी के साथ रिश्ता बरकरार रखना चाहा। अमृता तो मान गईं, लेकिन उनकी मां रुखसाना इसके सख्त खिलाफ थीं। आखिरकार घरवालों के लिए अमृता और सनी अलग हो गए।
अमृता के अलावा सनी का नाम डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ा था। 1984 में रिलीज हुई फिल्म मंजिल मंजिल में सनी और डिंपल ने साथ काम किया था।
इस दौरान ऐसी अफवाह थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने ही कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। 1985 में दोनों ने फिल्म अर्जुन में भी साथ काम किया था। इसके अलावा ये नरसिम्हा, आग का गोला और गुनाह जैसी फिल्मों में भी दिखे थे।
कई सालों बाद 2017 में एक वीडियो सामने आया था जिसमें सनी और डिंपल लंदन की सड़कों पर हाथ पकड़कर घूमते हुए नजर आए थे।