आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सुनील शेट्टी और संजय दत्त जल्द ही ‘स्टार वर्सेज फूड सर्वाइवल’ के पहले एपिसोड में नजर आएंगे। इस शो को शेफ रणवीर बरार होस्ट करेंगे, शो का पहला एपिसोड 9 अक्टूबर को रिलीज होगा। सुनील ने हाल ही में इस शो को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा किया। साथ ही एक्टर ने इंडस्ट्री में खत्म होती एकता का जिक्र भी किया।
हम एक शानदार कॉम्बिनेशन हैं: सुनील शेट्टी
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा- ‘हम(संजय दत्त और सुनील) एक शानदार कॉम्बिनेशन हैं। संजय दत्त के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। हम दोनों की राशि सिंह है और दोनों ही नेचर लवर हैं। मुझे लगता है कि हमने साथ में एक खूबसूरत समय बिताया है।’
अन्ना की उपाधि संजय दत्त ने दी थी: सुनील
सुनील शेट्टी से जब संजय दत्त के साथ उनकी दोस्ती के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- ‘बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि अन्ना की उपाधि मुझे संजय दत्त ने ही दी थी। हम ‘कांटे’ की शूटिंग कर रहे थे, तब मेरा स्टाफ मुझे बड़े भाई की तरह अन्ना कहकर बुलाता था। संजय ने भी मुझे अन्ना कहना शुरू कर दिया।’
मुश्किल समय में हम एक-दूसरे की ताकत बने: सुनील
सुनील ने आगे कहा- ‘मुझे याद है जब 9/11 हुआ था, तब हम लॉस एंजिल्स पहुंचे ही थे। हमें यूनिट के करीब रहना था, बाहर नहीं निकलना था। वह कठिन समय था। तब हमें अलग तरह से देखा जाता था। उस मुश्किल समय में हम साथ रहे और एक दूसरे की ताकत बने।’
शूटिंग के दिनों को याद करते हुए सुनील ने कहा- ‘हम साथ में खाना खाते थे और हमने बहुत सी खूबसूरत यादें बनाईं। संजय दत्त के साथ मेरा रिश्ता बेहद खास है। हम एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा हैं और आज भी साथ हैं।’
‘आज शूटिंग खत्म होने पर अपने वैनिटी वैन में चले जाते हैं’
फिल्म इंडस्ट्री से पुराने दौर की तुलना करते हुए सुनील ने कहा- ‘पहले के समय में मैग्जीन पढ़ने वालों को यह पता होगा कि एक्टर्स अक्सर ब्रेक के दौरान एक साथ समय बिताने के बारे में बात करते थे। लेकिन आज एक्टर शूटिंग करने के बाद तुरंत अपनी वैनिटी वैन के अंदर चले जाते हैं।’
‘इंडस्ट्री के पास कोई आवाज नहीं, बचाव करने वाला कोई नहीं’
सुनील शेट्टी ने कहा- ‘यही वजह है कि लोग आज इंडस्ट्री में अलगाव की भावना रखते हैं। इंड्स्ट्री के पास कोई आवाज नहीं है। कोई भी बकवास के खिलाफ खड़ा नहीं होता है, लोग हमारे खिलाफ उंगलिया उठाते हैं। वह बंधन, वह एकता अब गायब हो गई है। हर चीज कमजोर हो गई है, क्योंकि अब एक दूसरे का बचाव करने वाला कोई नहीं है। ‘
सुनील ने आगे कहा- ‘लेकिन समय के साथ हम एक बार फिर वापस आ रहे हैं। तमाम बायकॉट ट्रेंड्स के बाद, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हर कोई एक-दूसरे के साथ खड़ा हो।’
फिल्म इंडस्ट्री आपका परिवार है: सुनील
सुनील ने आखिर में कहा- आज की पीढ़ी अलग चलती है, क्योंकि उनकी एजेंसी उनसे कहती है कि वो तभी स्टार बनेंगे जब अकेले होंगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है। फिल्म इंडस्ट्री आपका परिवार है और आपको उनके साथ परिवार की तरह है पेश आना होगा। पहले में एक यूनियन की साथ रहते थे, एक एसोसिएशन के तौर पर काम करते थे। मुझे उम्मीद है कि हमारी एकता वापस आ जाएगी।