आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लिया है। उन्होंने रविवार, 5 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। सुनील को लंबे समय से वेस्टइंडीज की नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2019 में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
35 साल के खिलाड़ी ने साथ ही यह भी पुष्टि की कि वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसका मतलब है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नजर आएंगे।
2011 में भारत के खिलाफ किया था इंटरनेशनल डेब्यू
नरेन ने 2011 में भारत के खिलाफ पहला वनडे खेला था। उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2012 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। नरेन ने छह टेस्ट में 21 विकेट लिए। 2012 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद 2013 में उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच खेला था। नरेन ने 2012 में वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
नरेन ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा की
नरेन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मुझे आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेले चार साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। वेस्टइंडीज की ओर से खेलना मेरा हमेशा से सपना रहा था और मैंने इसे पूरा किया। मैं अपने परिवार वालों को खासतौर पर अपने पिता को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मैदान में और बाहर हमेशा मेरा समर्थन किया है और मेरे सपने को साकार किया है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें सम्मानित महसूस करा पाया।’
उन्होंने आगे लिखा, मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कोचिंग स्टाफ, फैंस और निश्चित रूप से अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने खेला और कुछ यादगार पलों में हिस्सा रहा।’
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
शमी ने खुद DRS लेने का इशारा किया:रोहित ने अंपायर को पोजिशन चेंज करने के लिए कहा, बावुमा ने पकड़ा क्विक कैच; देखें मैच के मोमेंट्स
वर्ल्ड कप में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विराट का रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन:वनडे फॉर्मेट के मैच लगातार कम हो रहे, बल्लेबाज भी दमदार नहीं आ रहे |
भारत के विराट कोहली ने अपने जन्मदिन को खास बनाया। उन्होंने कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया और पूरे देश को वर्ल्ड कप में जीत का तोहफा दिया। वनडे करियर में यह उनका 49वां शतक रहा। जिस तरह के फॉर्म में इस वक्त वो लग रहे हैं, वह टूर्नामेंट में ही 50वां वनडे शतक भी लगा सकते हैं। विराट रविवार (5 नवंबर) को 35 साल के हुए।