आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के टॉप रैंकिंग टेनिस सिंगल्स खिलाड़ी सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के मेन ड्रॉ में दूसरी बार जगह पक्की कर ली है। नागल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के क्वालिफाइंग राउंड के फाइनल में स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को हराया।
नागल ने इससे पहले 2021 में टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ में जगह बनाई थी। साल 2021 में नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी, लेकिन तब वह हार गए थे।
26 साल के सुमित ने मोल्कन को दो घंटे से कम समय तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मेन राउंड में जगह बनाई।
पहले राउंड में बुब्लिक से होगा सामना
नागल वर्तमान में सिंगल वर्ल्ड रैंकिंग में 139वें नंबर पर हैं। नागल 2019 और 2020 में US ओपन और फिर 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले राउंड में नागल का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-31 कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा।
क्वालिफायर्स राउंड में एक भी सेट नहीं हारे सुमित
नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफायर्स के पहले दौर में फ्रांस के जेफ्री ब्लैंकेनॉक्स को 6-3, 7-5 से हराया था। वहीं दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई एडवर्ड विंटर को 6-3, 6-2 से हराया था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 14 जनवरी से शुरू होगा
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मौजूदा सीजन की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है। इसका फाइनल 28 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में करीब 200 खिलाड़ी (मेंस और विमेंस) हिस्सा लेंगे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।
साल का पहला ग्रैंड स्लैम है
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।
सभी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ से पहले खेले जाते हैं क्वालिफायर्स
ATP (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) की ओर से आयोजित होने वाले सभी रैंकिंग टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों की एंट्री क्वालिफायर मुकाबलों के जरिए होती है। इससे दूसरे देशों के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन और बाकी तीन ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ से पहले बड़े लेवल पर क्वालिफायर्स खेले जाते हैं। इस साल सिंगल्स इवेंट के लिए कुल 128 खिलाड़ी क्वालिफायर खेले और इनमें से 16 को मेन ड्रॉ में जगह मिलेगी।