200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज का भरोसा जीतने करोड़ों के तोहफे दिए थे। इस बात का खुलासा ED ने अपनी चार्जशीट में किया है। चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को मिनी चॉपर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने वह चॉपर लौटा दिया था।

यह चार्जशीट ED ने जैकलीन से 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को हुई पूछताछ के बाद फाइल की है। सुकेश ने जैकलीन को गुची के 3 डिजाइनर बैग, जिम वियर, एक जोड़ी लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी हीरे की ईयररिंग्स और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, 15 जोड़ी ईयररिंग्स 5 बर्किन बैग्स दिए थे।

इतना ही नहीं जैकलीन की मां को पोर्शे कार दी थी। यूएस में रहने वाली बहन जेराल्डिन को BMW और 1.8 लाख डॉलर भेजे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके भाई को 15 लाख रुपए भेजे थे। जैकलीन ने कहा था कि उनकी बहन ने 1.5 लाख डॉलर का लोन सुकेश से लिया था।