सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को तोहफा भेजा है। क्रिसमस के मौके पर ठक सुकेश ने जैकलीन के नाम पर एक फ्रैंच वाइनयार्ड खरीदा है। इसके साथ ही उन्होंने एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बाहर आने का इंतजार किया जाए।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, खत में सुकेश ने लिखा है, तुमसे दूर रहना, मुझे तुम्हारे लिए सांता क्लॉज बनने से नहीं रोक सकता। माय लव, इस साल मेरे पास तुम्हारे लिए स्पेशल गिफ्ट है। आज मैं आपको न सिर्फ वाइन की बोतल बल्कि वाइनयार्ड गिफ्ट करना चाहता हूं, जो फ्रांस में है। जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

लेटर में आगे सुकेश ने लिखा, मैं इस गार्डन में आपका हाथ पकड़कर घूमने के लिए एक्साइटेड हूं। पूरी दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं सच में आपके प्यार में पागल हूं। इंतजार करो, जब तक मैं बाहर नहीं आता। फिर पूरी दुनिया हमें साथ में देखेगी।

कई मौकों पर जेल से सुकेश ने भेजा जैकलीन के लिए तोहफा

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान सामने आया था कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस भी जांच के दायरे में आ गई थीं। जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वो उन्हें कई महंगे और कीमती तोहफे भी देता था। वहीं दूसरी तरफ जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वो नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है।

मेरे बाहर आने का इंतजार करो, दुनिया हमको साथ देखेगी', जैकलिन के नाम सुकेश चंद्रशेखर का क्रिसमस मैसेज - Sukesh Chandrashekhar Christmas message Jacqueline Fernandez love you ...

बीते कई महीनों सुकेश चंद्रशेखर, खास मौकों पर जैकलीन को जेल से लव लेटर लिख रहा है। जैकलीन के वकील ने इन लेटर्स पर रोक लगाए जाने की भी मांग की थी। क्योंकि इससे उनकी छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन

आने वाले दिनों में जैकलीन फर्नांडिस 3 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें फतेह, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 शामिल हैं।

From jail, thug Sukesh Chandrashekhar sent a gift to Jacqueline | जेल से ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा जैकलीन को तोहफा: क्रिसमस में वाइनयार्ड खरीदा, लेटर में लिखा- इंतजार ...

#सुकेशचंद्रशेखर #जैकलीनफर्नांडीज #जेल #तोहफा