मुंबई । बालीवुड स्टार किडस सुहाना खान, जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सुहाना खान की यह पहली फिल्म है और फिल्म का टीजर से लेकर फर्स्ट लुक तक रिवील हो गया तो शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में सेलिब्रेशन का सिलसिला थमा नहीं है। गौरी खान ने अब अपनी बेटी की इस अचीवमेंट को ‘द आर्चीज’ थीम के केक के साथ सेलिब्रेट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में तस्वीरें शेयर की है।

यह तस्वीर किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है। साथ ही आपको ये अंदाजा भी लग जाएगा कि सुहाना खान के पैरेंट्स, उनकी डेब्यू से कितने खुश हैं। केक के बीच में फिल्म का पोस्टर है और चारों ओर सुहाना की तस्वीरें लगी हुई है। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा था, ‘अपना पिकनिक बास्केट लें और सबसे प्यार आउटफिट के साथ तैयार हो जाएं, ‘हम आर्चीज गैंग को ग्रीट करने जा रहे हैं। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्टार कास्ट से मिले यहां।’ साथ ही मेकर्स ने एक टीजर शेयर किया जिसमें उन्होंने फिल्म के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया। साथ ही लिखा, ‘सूरज निकल चुका है और न्यूज भी आउट हो चुकी है। आइए मिलिए अपने नए दोस्तों से…यहां हैं ‘द आर्चीज’ के कास्ट, जिन्हें डायरेक्ट किया है जोया अख्तर ने।’

इसके पहलेगौरी खान ने सोशल मीडिया पर सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर को उनके पहले प्रोजेक्ट की बधाई दी और उनकी तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, ‘बधाई…’द आर्चीज’ के सभी अमेजिंग किडस् और टीम को ऑल द बेस्ट। और जोया अख्तर से बेहतर उन्हें और कौन इस सफर में गाइड कर सकता था।।सुहाना तुमने ये कर लिया।’ बहरहाल फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया जा चुका है और यह इंटरनेट पर छा गया है। आपको बता दें कि ‘द आर्चीज’ के बॉलीवुड एडेप्टेशन में सुहाना खान ‘वेरोनिका’, खुशी कपूर ‘बेट्टी’ और अगस्त्य नंदा ‘आर्चीज’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का रिलीज के पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है।