सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाएं संपन्न हुई। जिसमें ज्ञान विज्ञान स्थल पर एकल गायन(सुगम),समूह गायन,एकल गायन(शास्त्रीय)एवं एकांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |
जबकि बायो साइंस विभाग में वाद विवाद एवं वक्तृता इसी के साथ सतत शिक्षा विभाग स्थल पर कोलाज पोस्टर मेकिंग तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आठ जिलों के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति की गई तथा प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया |
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय युवा उत्सव की मुख्य विशेषता रही है कि विद्यार्थियों शिक्षकों एवं सभी कर्मचारी स्टाफ के सामंजस्य से प्रतियोगिताएं सुचारू एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो रहीं है।यह उत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें नई संस्कृति और विचारों के संपर्क में लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
आज के कार्यक्रम में सभी संकाय के संकाय अध्यक्ष सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष व अध्यापक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए निर्णायक गानों का स्वागत प्रो. पवन मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, निदेशक विवेक शर्मा डी सी डी सी., अंशुजा तिवारी, रोली शुक्ला जिला समन्वयक युवा उत्सव द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में निर्णायक गण द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिए।
#बरकतउल्लाविश्वविद्यालय, #युवाउत्सव, #सांस्कृतिककार्यक्रम, #शिक्षा, #सफलआयोजन