भिलाई । जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सिंह एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित सिन्हा, ज्योति कन्नौजे, उषा पाण्डेय, रेणु चंद्राकर ने मुख्यमंत्री के भिलाई तीन निवास पहुंचकर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की मौजूदगी में छत्तीसगढ का पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छग माटी से उत्पन्न पहली धान के फसल और बैलगाड़ी की कलाकृति को सप्रेम भेंट किये। इस दौरान छग लोकगीत एवं छत्तीसगढी व्यंजनों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।