भोपाल । प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक सब इंस्पेक्टर ने शराब पीकर होटल में जमकर हंगामा किया। यह सब इंस्पेक्टर भोपाल से जबलपुर गया था।  सब इंस्पेक्टर ने होटल के कमरे में पहले जमकर शराब पी। जब नशा सवार हुआ तो बवाल मचाने लगा। होटल के अन्य कमरों में दरवाजे पीटकर वह अन्य ग्राहकों को परेशान करने लगा। होटल कर्मचारियों ने समझाइश देने का प्रयास किया तो वह पुलिसिया रौब झाड़ता रहा। इतना ही नहीं कमरे से बाहर निकलने के बाद गैलरी में उसने लघुशंका कर दिया।

अंतत: होटल प्रबंधन को पुलिस को सूचना देनी पड़ी। ओमती से पहुंची पुलिस टीम को देखकर सब इंस्पेक्टर अपने कमरे में घुसा और पलंग पर गिर पड़ा। पुलिस ने उससे बातचीत की कोशिश की परंतु वह गहरी नींद में सो चुका था। सब इंस्पेक्टर के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर ओमती पुलिस ने उसके स्वजन को सूचना दी। स्वजन भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस उप निरीक्षक रंजीत सिंह भदौरिया किसी कार्य से रविवार सुबह जबलपुर पहुंचा। रसलचौक स्थित विजन पैलेस होटल में ठहरने पहुंचा।

होटल प्रबंधन ने ठहरने के लिए उसे कमरा नंबर 137 दे दिया। कुछ देर होटल में ठहरने के बाद रंजीत कहीं चला गया। शाम को होटल पहुंचा और अपने कमरे में चला गया। रविवार रात अचानक होटल के अन्य कमरों का दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर कर्मचारी सन्न रह गए। जिस तरफ से आवाज आ रही थी वे वहां पहुंचे तो शराब के नशे में धुत रंजीत सिंह भदौरिया होटल के अन्य कमरों का दरवाजा पीट रहा था।

उन कमरों में ठहरे लोग उसकी हरकत पर आपत्ति करने लगे। होटल कर्मचारियों ने रंजीत को समझाने का प्रयास किया परंतु नशे की हालत में वह कुछ समझने के लिए तैयार नहीं था। नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए वह काफी देर तक होटल के कमरों के दरवाजे पीटता रहा। होटल प्रबंधन ने ओमती थाने में सूचना दी। पुलिस टीम होटल पहुंची और सब इंस्पेक्टर को समझाने का प्रयास किया।

इस बीच वह अपने कमरे में पहुंचा और सो गया। पुलिस टीम के होटल से लौटने के बाद उसकी आंख खुली जिसके बाद वह जान पहचान के लोगों को फोन करने लगा। होटल कर्मचारियों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की हालत अब ठीक है। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के अनुसार,  होटल कर्मचारियों ने सब इंस्पेक्टर द्वारा विवाद करने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर को समझाने का प्रयास किया।