भोपाल। कोरोना की वजह से प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हुई है। अभी तक पहले चरण की काउंसिलिंग खत्म हुई है। ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति में आवेदन बुलाने की तारीख में फेरबदल किया है। पहले जहां 30 सितंबर तक फार्म भरे जाते थे, लेकिन इस बार अक्टूबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक सितंबर तक प्रवेश दिए जाएंगे। उसके बाद कालेजों अपने-अपने विद्यार्थियों के विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन भेजेंगे।
मेधावी, गांव की बेटी सहित अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं का विद्यार्थियों को लाभ मिल सकें। इसके लिए विभाग ने फार्म भरने की समयावधि बढ़ा दी है। अब काउंसिलिंग खत्म होने के तीस दिन के भीतर विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। विभाग के मुताबिक हर साल एक लाख नए विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से जुड़ते है। अब छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे राशि जमा होती है। अभी 30 अक्टूबर तक फार्म भरने की तारीख निर्धारित की है, जबकि सूत्रों के मुताबिक तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
30 प्रतिशत राशि में कटौती
छात्रवृत्ति को लेकर सरकार ने राशि में कटौती की है। बीते साल छात्र-छात्राओं को 30 प्रतिशत राशि खातों में कम डिपाजिट हुई। विद्यार्थियों ने इसके लिए विभाग में संपर्क किया। बाद में विभाग ने शेष राशि जल्द ही डालने की बात कहीं। मगर नया सत्र शुरू होने के बावजूद राशि खातों में नहीं आई है। इसके चलते विद्यार्थियों को फीस की शेष राशि अपनी जेब से भरना पड़ी है। बताया जाता है कि छात्रवृत्ति में कटौती करने के पीछे तर्क यह दिया है कि कालेज में कक्षाएं नहीं लग रही है। आनलाइन पढ़ाई चल रही है। इसके चलते कम राशि हुई है।