ग्वालियर में एक छात्र की इंस्टाग्राम ID हैक कर किसी ने अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। इतना ही नहीं छात्र और उसके पिता के नाम से कई अश्लील मैसेज भी टाइप किए गए। जब सोशल मीडिया पर छात्र की बदनामी हुई और आसपास के लोगों से पता लगा तो छात्र ने मामले की लिखित शिकायत क्राइम ब्रांच में की थी।
सितंबर 2021 में यह शिकायत की गई थी। पर एक साल तक पुलिस खामोश रही और कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब आरोपी फिर छात्र के नाम से अश्लील सामग्री वायरल कर रहा है। मंगलवार को छात्र अपने पिता के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एएसपी क्राइम से मामले की शिकायत की। छात्र ने एक पड़ोसी पर संदेह जताया है। पड़ोसी का छात्र के पिता से लेनदेन को लेकर विवाद था। क्राइम ब्रांच ने अब वापस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
शहर
के गोला का मंदिर पिंटो पार्क निवासी 16 वर्षीय छात्र ने मंगलवार को
एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ASP क्राइम राजेश दंडौतिया से शिकायत की है कि कोई
शख्स ने उसकी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर
लिया है। अब वह छात्र के नाम से ही अश्लील फोटोग्राफ्स अपलोड कर रहा है।
साथ ही वह उसके पिता और उसके नाम से अश्लील मैसेज भी कर रहा है। उनको इस
घटना के बारे में उस समय पता लगा जब उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनको
कॉल कर बताया कि वह किस तरह के मटेरियल सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
समाज में बदनामी हो रही थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि यह कौन कर रहा है। इसी संबंध में छात्र ने परेशान होकर 9 सितंबर 2021 को क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया था, लेकिन उस समय पुलिस ने काफी सुस्ती से जांच शुरू की। एक साल तक कोई रिस्पॉन्स भी नहीं दिया गया। हाल ही में पड़ोसी सुनील भदौरिया उर्फ बबलू ने घर पहुंचकर छात्र के पिता और छात्र को धमकाया और मामला वापस लेने के लिए कहा। इस पर छात्र और उसके परिजन कुछ समझ नहीं पाए कि यह ऐसा क्यों बोल रहा है।
क्राइम ब्रांच पहुंचे तो हुआ खुलासा
इसके
बाद छात्र क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया। तब
वहां सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र भदौरिया ने उसे बताया कि उसके आवेदन पर
जांच कर जिन नंबर से उसकी आईडी बनाई गई थी। उनको पांच महीने पहले नोटिस
भेजे गए थे। हाल ही में उन्हें जांच के लिए बुलाया गया था। जिस पर उन्होंने
बौखलाकर घर पहुंचकर धमकाया। जब छात्र से पूछा गया कि यह कौन हैं और उनसे
उनका क्या विवाद है। छात्र ने बताया कि सुनील उनके पिता का दोस्त था। उसने
पिता से दो लाख रुपए लिए थे। जो लौटाए नहीं। इस पर विवाद हुआ था। अब छात्र
ने वापस एएसपी क्राइम को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना
इस
मामले में ASP क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक छात्र ने मामले की
शिकायत की है। उसकी सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी ने अश्लील फोटो अपलोड कर
दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके
आधार पर कार्रवाई की जाएगी।