भोपाल । अपनी मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से कामकाज बंद कर चुके पटवारियों की हड़ताल अब उग्र रूप ले चुकी है। जिला और तहसील स्तर के सोशल मीडिया ग्रुप व सारा एप एग्जिट करने के बाद अब गुरूवार से वेब जीआईएस एवं वेब पोर्टल सहित सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल के कारण इंदौर सहित पूरे प्रदेश का राजस्व कार्य बिल्कुल बंद हो गया है। हालांकि हड़ताल के दौरान पटवारी भू-अभिलेख का काम कर रहे हैं। पटवारी संघ के उपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में पटवारी सामूहिक अवकाश पर  चले गए है। कल दूसरे दिन सभी पटवारी जिला स्तर पर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएं। अब पटवारी सिर्फ भू-अभिलेख से जुड़े नक्शा, खसरा और बी-1 के काम ही करेंगे।

3 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन

मध्य प्रदेश में पटवारी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसमें  वेतन विसंगतियों और ग्रेड-पे 2800 किया जाए। इसके अलावा उनकी गृह जिले में ही पदस्थापना और नए पटवारियों को सीपीसीसीपीसीटी  की अनिवार्यता समाप्त किया करना है