बीजिंग । चीन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के उत्तरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां लाखों लोगों को घर में रहने के आदेश दिए गए हैं।दरअसल चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मौजूदा आंकड़े 21 महीने के उच्चमस्तर पर पहुंच गए हैं।

चीन की सरकार हालात पर नियंत्रण पाने के लिए जीरो कोविड रणनीति पर काम कर रही है।इसके तहत अन्य देशों से जुड़ी सीमाओं पर प्रतिबंध, क्वारंटाइन की अवधि में बढ़ोतरी और लक्षित क्षेत्रों में लॉकडाउन के उपाय शामिल हैं।

बीजिंग में अगले साल फरवरी में विंटर ओलंपिक होने वाले हैं, इसकारण चीन कोरोना महामारी से जुड़े हालात पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाना चाहता है।हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां मंगलवार को कोरोना के 209 मामले सामने आए, जो कि मार्च 2020 के बाद एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं।

लेकिन यूरोप और अमेरिका की तुलना में चीन में कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं। दरअसल चीन में जल्दी ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे। 1 करोड़ 30 लाख की आबादी वाले सियान शहर में कुछ सप्ताह पहले ही संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था। खास बात यह है कि सियान में भी वुहान जैसे सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

बता दें कि वुहान ही चीन का वह शहर है जहां साल 2019 के आखिरी में कोरोना की पहचान हुई थी। सियान में ड्राइविंग पर बैन लगा हुआ है और 3 दिन में घर के किसी एक व्यक्ति को ग्रॉसरी लाने के लिए छूट दी गई है।शहर के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर खाने और जरूरी सामानों के लिए गुहार लगाई है।

इनमें से एक व्यक्ति ने वेबसाइट पर लिखा कि, मैं भूख से मरने वाला हूं।यहां खाने के लिए कुछ नहीं है और घर से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है..कृपया मदद कीजिए।