सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है जहां इसका क्लैश राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ से होगा।
मेकर्स ने मंगलवार को इसका मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।
इसमें अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसे टी-सीरीज और वकाऊ फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
4 फिल्में होंगी क्लैश
इसके साथ ही अब 15 अगस्त वीकेंड पर चार फिल्मों का क्लैश होना तय है। ‘स्त्री 2 और ‘खेल खेल में’ के अलावा इस दिन ‘वेदा’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ जैसी फिल्में भी रिलीज होंगी। ‘स्त्री 2 के साथ अटैच होंगे ‘स्काय फोर्स’ और ‘छावा’ के टीजर
वहीं ‘स्त्री 2’ से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। वह यह है कि थिएटर में इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की स्काय फोर्स और विक्की कौशल की छावा का टीजर भी अटैच होगा।जहां ‘स्काय फोर्स’ इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होनी है। वहीं ‘छावा’ दिसंबर 2024 के पहले हफ्ते में रिलीज होगी।