भोपाल । वरिष्ट अधिकारियो द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधिक घटनाओ मे अंकुश रखते हुए अपहृत मशरूका की बरामदगी सुनिश्चत करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है एवं अपहृत मशरूका की बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल द्वारा ईनाम उद्धघोषणा भी की गई है।
प्राप्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा अपहृत मशरूका की बरामदगी सुनिश्चत करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप थाना हनुमानगंज के अप.क्र. 87/20 धारा 394 भादवि. मे अपहृत मशरूका की जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि. संजय दुबे के कुशल नेतृत्व मे टीम रवाना की गई एवं मुताबिक सूचना बताये स्थान पर संदेही आरोपी आशीष अहिरवार निवासी गीता टाकीज गली नबंर 2 म.न. 14 गंज बासोदा विदिशा , ग्रा देरखी पंचायत बासोदा विदिशा हाल- निगम जी का घर पुष्पा नगर गली नबंर 2 पेट्रोल टैंक के पास भोपाल के दस्तयाब होने पर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी आशीष अहिरवार ने मामले मे उद्धघोषित फरार आरोपी जहीर ईरानी उर्फ लगंडा से दो चोरी के मोबाईल कम कीमत मे खरीदने की बात स्वीकार करते हुए नीले रंग का वीवो कंपनी का मोबाईल एवं लाल रंग का एमआई कंपनी का मोबाईल पेश किया आरोपी के कब्जे से बरामद मोबाईल की तस्दीक करने पर लाल रंग का एमआई नोट 5 प्रो मोबाईल अपराध धारा 379 भादवि. मे अपहृत मशरूका होने से बजह सबूत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व नीले रंग का वीवो कंपनी का मोबाईल अपराध धारा 394,411 भादवि. मे अपहृत मशरूका होने से बजह सबूत मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपी आशीष से जप्त किया जाकर मामले सदर मे गिरफ्तार किया कर न्यायालय पेश किया गया है ।