मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का माहौल है। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से बाजार में यह उछाल आया है। इसी के साथ ही बीएसई सेंसेक्स पहली बार 400 अंक से अधिक ऊपर आकर 54,000 के स्तर पर पहुंचा है।

इस दौरान 54,256.13 के सर्वकालीन उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 415.33 अंक या 0.77 फीसदी बढ़कर 54,238.69 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 116.10 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 16,246.85 के अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। टाटा स्टील मेंलगभग दो फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट नुकसान के साथ ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

वहीं पिछले सत्र में सेंसेक्स 872.73 अंक करीब 1.65 फीसदी बढ़कर 53,823.36 पर, और निफ्टी 245.60 अंक या 1.55 फीसदी बढ़कर 16,130.75 पर बंद हुआ। वहीं शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सकल आधार पर 2,116.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।