मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सत्र की तेजी शुक्रवार को भी बरकरार रही और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 296 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.45 अंक बढ़कर 57,817.51 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 99.3 अंक उछलकर 17,344.35 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सन फार्मा, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और नेस्ले लाल निशान में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और सियोल मध्य सत्र के सौदों में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 701.67 अंक उछलकर 57,521.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 206.65 अंक चढ़कर 17,245.05 अंक पर बंद हुआ।