मुंबई । एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 110 अंकों से अधिक गिर गया। तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 111.14 अंकों की गिरावट के साथ 57,484.54 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 18.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,204.50 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाइटन, मारुति सुजुकी इंडिया, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को शुरुआती कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा।

वहीं भारती एयरटेल, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर फायदे में रहे। पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को भी बाजार गिरावट पर रहे थे। 89.14 अंक की गिरावट के साथ 57,595.68 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.90 अंक की गिरावट के साथ 17,222.75 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 1,740.71 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।