नई दिल्ली । देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ये फ्रॉड नये तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक लगातार लोगों को आगाह करता रहा है। इसी क्रम में एसबीआई ने एक और ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों को केवाईसी फ्रॉड की चेतावनी दी है। बैंक ने बताया है कि केवाईसी के नाम आए एसएमएस या मेल के जरिए कैसे आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं और आपकी जमा-पूंजी एक झटके में गायब हो सकती है।
एसबीआई ने कहा है कि एसएमएस के जरिए अगर किसी ग्राहक के पास कोई लिंक आता है तो उस पर क्लिक ना करें। यह गलती उन पर भारी पड़ सकती है और उनके अकाउंट से पूरा पैसा निकल सकता है। यह भी कहा है कि एसबीआई के नाम पर उन्हें जो भी एसएमएस मिलता है उसको लेकर खास सावधानी बरतें।
बैंक ने कहा है कि किसी भी अनजान सोर्स वाले लिंक पर जल्दबाजी में क्लिक करने से पहले कई बार सोच लें, नहीं तो आपका बैंक अकाउंट पलभर में खाली हो जाएगा। एसबीआई ने ट्वीट किया है, यहां #वायईएचडब्ल्यूआरओएनजीनंबरएचएआई केवायसी फ्रॉड का एक उदाहरण दिया गया है1 इस तरह के एसएमएस से धोखाधड़ी हो सकती है और आप अपनी बचत खो सकते हैं1 एम्बेडेड लिंक्स पर क्लिक न करें। एसएमएस प्राप्त करने पर एसबीआई के सही शॉर्ट कोड की जांच करें। सतर्क रहें और बने रहें।