कटनी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने ग़रीबी हटाने का नारा नही दिया है, हमने गरीबो के जीवन को बदलने का काम किया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को कैमोर में आयोजित विजयराघवगढ़ विधानसभा के चार मंडलो के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं।

श्री शर्मा ने कहा कि हमारी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हुए हैं किन्तु इन 75 वर्षों में कई सरकारों ने राज किया लेक़िन गरीबी हटाओं का नारा देने वालों ने गरीबो के जीवन में बदलाव कैसे आयेगा इसके बारे में नही सोचा। उन्होंने कहा कि पहले अटल जी ने हर गांव को सड़क से जोड़ने की कल्पना साकार की और अब मोदी जी गांव गांव में पानी पहुँचाने का भागीरथी प्रयास कर रहे हैं। हर गरीब के सिर पर पक्की छत, बिजली, रसोई गैस, शौचालय, जनधन योजना, मुद्रा योजना स्ट्रीट वेंडर योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड ऐसी दर्जनों योजना हैं जिससे गरीब को वास्तविक लाभ मिल रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि हम सेवा की संगठन को आधार मानकर चलने वाले कार्यकर्ता हैं। हम जो संकल्प लेते हैं उसके पूरा करते हैं। कोरोना काल में हमने संकल्प लिया कि कोई भी गरीब भूखा न सोये इसकी जिम्मेदारी हम सभी ने ली। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत हमने प्रदेश के 90 प्रतिशत बूथों को डिजिटल करने का कार्य पूरा कर लिया है।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है हम कार्यकर्ताओं के आधार पर कार्य करते हैं। बूथ विस्तारक योजना में मुख्यमंत्री से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता ने 100 घण्टे संगठन कार्य करने का संकल्प लिया और पूर्ण किया। संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समर्पण निधि संग्रह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता इस अभियान में तन्मयता से जुट जाएं प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण करे। हर बूथ में जाकर समर्पण अभियान चलाए। बैठक को क्षेत्रीय विधायक तथा समर्पण निधि अभियान के तीन जिलों के प्रभारी संजय सत्येंद्र पाठक ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, जिला महामंत्री संतीश तिवारी, आशुतोष शुक्ला, मण्डल अध्यक्षगण अंकुर ग्रोवर, मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह, प्रमोद सोनी, केशव यादव, शिवगोपाल चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।