सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारासंचालित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में राजस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धाओं का आयोजन किया । यह कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार जैन कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार गर्ग ,सारस्वत अतिथि शोभा मिश्रा संस्कृत विभाग विक्रमाजीत सनातन महा विद्यालय करणपुर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत पांडेय निदेशक ,केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एवं सह निदेश. नीलाभ तिवारी उपस्थित रहें।
उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान युग में अपने शास्त्र संरक्षण का कार्य इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से ही संभव है । सारस्वत अतिथि प्रोफेसर शोभा मिश्रा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं अपना आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष रमाकांत पांडेय ने प्रतिभागियों को सभ्यता ,संस्कृति, शास्त्र संरक्षित करने का जिम्मेदार बताया। इस अवसर पर परिसर में सह निदेशक प्रोफेसर नीलाभ तिवारी ने सभी अतिथियों का वाचिक स्वागत किया।
दो दिन तक चलने वाली इन प्रति स्पर्धाओं में व्याकरण शलाका, साहित्य श्लाका, ज्योतिष शलाका ,साहित्य भाषण ,व्याकरण भाषण, प्रश्नमंच, अक्षर श्लोकी, समस्यापूर्ति आदि ३४ प्रतियोगिताएं संपन्न की जाएगी एवं इन प्रतियोगिताओं मे १३० छात्र छात्राएँ सहभागिता करेंगे। प्रथम दिन की प्रतियोगिताओंमें व्याकरण शलाका ज्योतिष शलाका साहित्य श्लाका कंठपाठ आदि आयोजित हुई। इन प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय हैं। कार्यक्रम का संचालन रागिनी शर्मा ने किया।
#केंद्रीयसंस्कृतविश्वविद्यालय #शास्त्रीयस्पर्धा #भोपाल #संस्कृत #शिक्षा