सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट के दौरान दिलजीत दोसांझ इमोशनल होते नजर आए। जैसे ही वे इमोशनल होते हैं, परिणीति उन्हें चुप कराने लग जाती हैं। इसके अलावा दिलजीत ने दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के पैर भी छुए।

स्टेज पर रोने लगे दिलजीत दोसांझ

‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा दोनों ही रियल लाइफ किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के अलावा डायरेक्टर इम्तियाज अली, म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और कैलाश खेर भी दिखे। डायरेक्टर इम्तियाज अली ने वहां बैठी ऑडियंस को फिल्म के बारे में बताया। वे बता रहे थे कि क्यों अमर सिंह चमकीला की जिंदगी ने उन्हें ये फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इतने में ही स्टेज पर मौजूद दिलजीत दोसांझ रोने लगे। उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे। दिलजीत को इस तरह रोते देख, परिणीति चोपड़ा उन्हें संभालती नजर आईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती नजर आ रही है। दिलजीत दोसांझ ने स्टेज पर एआर रहमान के पैर भी छुए।

‘अमर सिंह चमकीला’ की असल कहानी पर आधारित है फिल्म

मशहूर फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला अपने अलग तरह के गानों से पॉपुलर हुए थे। गानों की लिरिक्स के चलते वो कई बार विवादों में भी रहे थे। उनके लिखे गए गाने कई मशहूर सिंगर्स भी गा चुके हैं।

8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ उनके बैंड के दो अन्य साथी भी मारे गए थे। आज तक उनकी हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।

पत्नी अमरजोत के साथ अमर सिंह चमकीला।

12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी इम्तियाज अली खान ही हैं। फिल्म में दिलजीत, अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में हैं।