आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ आजकल सुर्खियों में है। फिल्म की स्टारकास्ट भी ‘एनिमल’ का जमकर प्रमोशन कर रही है। ऐसे में अब ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ और ‘RRR’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी बतौर चीफ गेस्ट इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में नजर आएंगे। 27 नवंबर यानी आज इस फिल्म का हैदराबाद के मल्ला रेड्डी यूनिवर्सिटी में प्रमोशनल इवेंट रखा गया है।
‘एनिमल’ की टीम ने हाल ही में बेंगलुरु में भी फिल्म का प्रमोशन किया था। इस इवेंट में रश्मिका को बालों में गजरा लगाए पिंक साड़ी में देखा गया। रणबीर और बॉबी कैजुअल लुक में स्पॉट हुए। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी नजर आए थे। पूरी टीम ने साथ मिलकर रश्मिका का फेवरेट ‘लिली पोज’ भी दिया।
इवेंट के दौरान रणबीर, रश्मिका और बॉबी देओल नजर आए।
‘एनिमल’ फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे। बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर बेस्ड है। एनिमल एक दिसंबर को थिएटर्स में पांच भाषाओं में रिलीज होगी। ये फिल्म 3 घंटे 21 मिनट की होने वाली है।