सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेड .. न्यूज़ भोपाल : आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ दिखे। एक्टर कैजुअल लुक में स्पॉट किये गए। उनकी वाइफ गौरी मास्क लगाए नजर आईं। जब पैपराजी ने उनकी फोटो लेनी चाही, तो उन्होंने हंसते हुए कहा- मैं अभी तैयार नहीं हैं। बेटी सुहाना व्हाइट जैकेट और ग्रे पैंट में दिखीं। सुहाना जल्द ही एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। जहां एक तरफ इस फिल्म में सुहाना जासूस का किरदार निभाएंगी। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे।

फिल्ममेकर करण जौहर ब्लैक और व्हाइट हुडी पहने मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। खबरों की मानें तो करण जौहर और सलमान खान फिल्म ‘द बुल’ में साथ काम करते दिखेंगे। इसके पहले दोनों ने साल 1998 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था।

अमीषा पटेल पिंक ट्रैक सूट पहने सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। अमीषा पटेल हाल ही में फिल्म ‘तौबा तेरा जलवा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म के डायरेक्टर आकाशादित्य लामा थे। अनन्या पांडे भी अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी गाड़ी में एक-साथ स्पॉट हुए। मलाइका व्हाइट ब्लेजर सेट पहने दिखीं। हाल ही में मलाइका-अर्जुन के बीच ब्रेकअप की खबरें चर्चा में थी। लेकिन दोनों को साथ देखकर ये कहा जा सकता है कि मलाइका-अर्जुन अभी भी साथ हैं। इन दिनों मलाइका डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज नजर आती हैं।